सुप्रीम कोर्ट ने नौसेना में महिला अफसरों को परमानेंट कमीशन की इजाजत दी, कहा- महिलाओं में भी पुरुष अफसरों की तरह समुद्र में रहने की काबिलियत

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नौसेना में महिलाओं अफसरों को परमानेंट कमीशन दिए जाने की इजाजत दी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने फैसले में कहा कि महिलाओं में भी पुरुष अफसरों की तरह समुद्र में रहने की काबिलियत है। 2007 के एसएससी जेएजी बैच की इकलौती महिला अफसर ने परमानेंट कमीशन को लेकर याचिका दायर की थी। इसमें महिलाओं के साथ लैंगिक आधार पर भेदभाव का दावा किया था। 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन देने का आदेश दिया था।


वकील ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि महिला अफसर 6 अगस्त 2007 को नौसेना में भर्ती हुईं। वे एसएससी जेएजी बैच की इकलौती महिला अफसर हैं। हमारा केस भी बबीता पूनिया की तरह ही है, जिस मामले में शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को सेना में सभी महिला अफसरों को 3 महीने में परमानेंट कमीशन देने की बात कही थी। हम चाहते हैं कि नौसेना में भी महिला अफसरों को समान मौके मिलना चाहिए। लेकिन वरिष्ठता क्रम में आगे रहने के बाद भी पुरुष अधिकारी को तरजीह दी गई।


क्या है परमानेंट कमीशन?
सेना में परमानेंट कमीशन मिलने के बाद कोई अधिकारी रिटायरमेंट तक सेना में काम कर सकता है और उसे पेंशन भी मिलती है। सेना में अधिकारियों की कमी पूरी करने के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन शुरू हुआ था। इसके तहत पुरुषों और महिलाओं दोनों की भर्ती की जाती है, जिन्हें 14 साल में रिटायर कर दिया जाता है और उन्हें पेंशन भी नहीं मिलती। परमानेंट कमीशन के लिए नेवी में केवल पुरुष अधिकारी ही आवेदन कर सकते हैं।


Popular posts
मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत, अब तक 7 की जान गई; पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में भी एक-एक मौत
अमेरिका में 11.85 लाख करोड़ रु का स्पोर्ट्स मार्केट प्रभावित, 2008 की मंदी के बाद इतना असर
Image
47 हजार 205 मौतें: फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेर्ते ने क्वारैंटाइन के दौरान हिंसक प्रदर्शन करने वालों को गोली मारने का आदेश दिया
Image
29 राज्यों में 2 हजार 72 मामले: राजस्थान में आज 9 और महाराष्ट्र में 3 केस सामने आए; कल एक दिन में रिकॉर्ड 437 संक्रमित बढ़े
Image
पूरा देश कोरोना से जिंदगी बचाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का स्वागत कर रहा, लेकिन इंदौर में जांच करने गए डॉक्टरों पर पथराव
Image