WhatsApp जासूसी पर बढ़ा विवाद, कपिल सिब्बल ने सरकार से पूछे 5 सवाल

व्हाट्सएप जासूसी मामले पर जारी विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने केंद्र सरकार से सवाल किया है.


कपिल सिब्बल ने कहा है कि इजराइली एनएसओ, स्पाईवेयर Pegasus केवल सरकारों को बेचती है. व्हाट्सएप के जवाब से पहले सरकार इन 5 सवालों का जवाब दे.


कपिल सिब्बल ने सरकार से पूछा है कि सरकार की कौन सी शाखा ने Pegasus खरीदा है. इसे किस कीमत पर खरीदा गया है.


सिब्बल ने पूछा...


1) सरकार के किस विंग ने पेगासस को खरीदा


2) किस कीमत पर खरीदा


3) किसने इसका संचालन संभाला


4) स्नूपिंग के निर्देश किसने दिए


5) अन्य किन प्लेटफार्मों से समझौता किया


'व्हाट्सएप जासूसी विवाद पर जवाब दे सरकार'


सिब्बल से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने व्हाट्सएप जासूसी मुद्दे को लेकर सरकार पर प्रहार किया. उन्होंने सवाल किया कि क्या इस काम में इजरायली एजेंसियों को लगाया गया था?


प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'अगर भाजपा या सरकार ने पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनेताओं के फोन की जासूसी में इजरायली एजेंसियों को लगाया था तो यह मानवाधिकारों का घोर हनन है और राष्ट्रीय सुरक्षा पर गहरा आघात. हम सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.'


गुरुवार को कांग्रेस ने इस समूचे विवाद की जांच अदालत की निगरानी में कराने की मांग की थी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि उनकी पार्टी को अंदेशा है कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के अलावा कई विपक्षी नेताओं की जासूसी कराई गई.


कांग्रेस ने यह आरोप ऐसी खबरें आने के बाद लगाई कि पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के व्हाट्सएप की जासूसी एक इजरायली एजेंसी एनएसओ द्वारा 'पेगासस' सर्विलांस सॉफ्टवेयर का उपयोग कर की गई. जिन लोगों को निशाना बनाया गया, उनकी सूची और पहचान जारी नहीं की गई है.


Popular posts
मध्य प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मौत, अब तक 7 की जान गई; पंजाब, हरियाणा, गुजरात और राजस्थान में भी एक-एक मौत
अमेरिका में 11.85 लाख करोड़ रु का स्पोर्ट्स मार्केट प्रभावित, 2008 की मंदी के बाद इतना असर
Image
47 हजार 205 मौतें: फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतेर्ते ने क्वारैंटाइन के दौरान हिंसक प्रदर्शन करने वालों को गोली मारने का आदेश दिया
Image
29 राज्यों में 2 हजार 72 मामले: राजस्थान में आज 9 और महाराष्ट्र में 3 केस सामने आए; कल एक दिन में रिकॉर्ड 437 संक्रमित बढ़े
Image
पूरा देश कोरोना से जिंदगी बचाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का स्वागत कर रहा, लेकिन इंदौर में जांच करने गए डॉक्टरों पर पथराव
Image